अहमदाबाद के जाने माने सीनियर डॉक्टर अब अपनी सेवा दे रहे है हर माह के दूसरे शनिवार को जोधपुर आते है

जोधपुर राजस्थान

अहमदाबाद के जाने माने सीनियर डॉक्टर अब अपनी सेवा दे रहे है हर माह के दूसरे शनिवार को जोधपुर आते है
स्टर्लिंग हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से
अभिषेक सिंह राजपुरोहित ने बताया कि
अब स्टर्लिंग हॉस्पिटल मे RGHS कार्ड मान्य है
अपना इलाज राजस्थान सरकार हेल्थ स्कीम के तहत करवा सकते है

जोधपुर, स्टर्लिंग हॉस्पिटल, अहमदाबाद के प्रसिद्ध मूत्र रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ डॉ अंकित वैष्णव 1000+ यूरोलॉजिकल सर्जरी का अनुभव
यूरोलॉजी के क्षेत्र में 7+ वर्ष का अनुभव

अनुभवी यूरोलॉजिस्ट, रीनल ट्रांसप्लांट सर्जन और रोबोटिक यूरोसर्जन

डॉ ने बताया कि हम गुर्दे की पथरी, प्रोस्टेट, मूत्राशय की पथरी, मूत्र संबंधी कैंसर और पुरुष बांझपन जैसी मूत्र संबंधी समस्याओं के प्रबंधन में बहुत अच्छी देखभाल प्रदान करते हैं।

इन श्रेणियों में हम पथरी और प्रोस्टेट (आरआईआरएस और एचओएलईपी), लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, रोबोटिक सर्जरी और रिकंस्ट्रक्टिव यूरोलॉजी के लिए लेजर सर्जरी के रूप में सर्जिकल विशेषज्ञता प्रदान करते हैं।

कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ संकेत शाह
हिमेटोलॉजिस्ट एव ओंकोलॉजिस्ट
ने बताया कि लेकीमिया,लिंफोमा,एनीमिया, थैलेसीमिया, माईलोमा और हेपले आइडेंटिकल ट्रांसप्लांट जैसे विभिन्न रक्त कैंसर का उपचार किया जाता है
जोधपुर से थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों का उपचार स्टर्लिंग हॉस्पिटल मे हो चुका है

कैंसर डिपार्टमेंट से वरिष्ठ
डॉ कुश शाह सर्जिकल ओंकोलॉजिस्ट एवं रोबोटिक सर्जन ने बताया कि वे
मुँह गले का कैंसर ,फेफड़े अनन्नली के कैंसर
लीवर कैंसर ,स्तन कैंसर गर्भाशय के कैंसर,पेट आँत संबंधित अन्य कैंसर रोगों का इलाज किया जाता है
डॉक्टर्स ने बताया की जोधपुर से काफी मरीज़ स्टर्लिंग हॉस्पिटल इलाज करवाने आते है और उन्हें सारी सुविधाएँ प्रदान की जाती है

ट्रेंड मेडिकल स्टाफ़ अच्छा वातावरण प्रदान किया जाता है
डॉ अंकित वैष्णव डॉ संकेत शाह डॉ कुश शाह 9 मार्च ,शनिवार कोमणिधारी हॉस्पिटल रेजीडेंसी रोड में प्रातः 10:00 से 2:00 तक अपनी परामर्श सेवाएं देंगे।
स्टर्लिंग हॉस्पिटल मैनेजमेंट से अभिषेक राजपुरोहित ने बताया कि स्टर्लिंग हॉस्पिटल अहमदाबाद के द्वारा अब आरजीएचएस राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम से अधिकृत ह। जिसके अंतर्गत कार्डिओ ,कैंसर ,ऑर्थो व अन्य ऑपरेशन के लिए कैशलेस सुविधा भी दी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *