मुकेश पाल सिंह
पिंडवाड़ा उपखंड क्षेत्र सहित छोटे-बड़े गांवो में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों की शिवालयों में भारी भीड़ देखने को मिली। जानकारी के अनुसार आज अल सुबह से ही क्षेत्र प्रसिद्ध रामेश्वर महादेव, भटेश्वर महादेव, नीलकंठ महादेव, मारकंडेश्वर महादेव, पंचदेवल महादेव, गोपेश्वर महादेव, रिचेश्वर महादेव सहित तमाम मंदिरों में भक्तों की भीड़ हाथों में दूध,दही,पंचामृत,गंगाजल,भांग, आक,धतूरा,गन्ने का रस,बिल्व पत्र सहित नाना प्रकार के द्रव्यों से अभिषेक और पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना करते देखे गए।वही महाशिवरात्रि पर मंदिर परिसर में आधुनिक रोशनी कर,टेंट और लाइटिंग की व्यवस्था की गई जिससे क्षेत्र का प्राचीनतम शिव मंदिर की आभा दूर से ही एक बार पुनः चमक उठी। महाशिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है धूमधाम से, शिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मंदिरों को सजाया गया फूलों और रंग बिरंगी रोशनी से, सवेरे से ही मंदिरों में हर – हर महादेव के गूंज रहे हैं जयकारे,मंदिरों में भक्त कर रहे हैं दर्शन ।वही शाम को सुर के कलाकारो ने एक से बढ़कर एक भोले बाबा के भजन गाकर लोगों को भाव विभोर किया। तथा भजनों पर श्रोता नाचते रहे।