कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने खोला मोर्चा

जयपुर जोधपुर राजस्थान

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ के भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौर के बीच का विवाद पहले पुलिस और अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक जा पहुंचा है. मुख्यमंत्री के दखल के बाद शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ को जयपुर बुलाया गया है. इसके बाद शेरगढ़  कस्बे के चामू थाने के बाहर चल रहा धरना समाप्त हुआ. अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ पर टिकी हुई है कि दोनों के बीच में क्या बातचीत होती है? कयास लगाया जा रहा है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दखल के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबू सिंह राठौर के बीच में जो विवाद चल रहा  वह समाप्त हो सकता है.

गुरुवार को हुआ था शेखावत का विरोध, दिखाए थे काले झंडे

दरअसल दरअसल गुरुवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे थे. और उन्होंने कई विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास किया. शेखावत के दौरे के दौरान शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने शेखावत का विरोध किया और काले झंडे दिखाये. उसी के तहत केंद्रीय मंत्री की सिक्योरिटी टीम ने चामू पुलिस थाने में करीब दो दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. 

देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने पुलिस

इसको लेकर देर रात्रि पुलिस की टीम कार्यकर्ताओं के घरों में पहुंची वह उनको गिरफ्तार करने लगी. तभी शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ को भनक लगी. तो वह मौके पर पहुंचे वह ओसिया डिप्टी से भी उनका नोंक झोंक का वीडियो वायरल हुआ. इसको लेकर चामू पुलिस थाने के निकट सुबह से बीजेपी के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन चला. 

कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमे हो वापस

विधायक राठौर ने कहा कि कार्यकर्ताओं के खिलाफ  झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं, यह वापस नहीं लिए गए तो जयपुर की तरफ कूच किया जाएगा. एवं राज्य सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा . लेकिन धरने प्रदर्शन के दौरान ही जयपुर मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्हें फोन कर जयपुर के लिए बुलाया गया है जहां अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधायक बाबू सिंह राठौर के बीच में बातचीत होगी. उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेताओं के बीच की कड़वाहट अब मुख्यमंत्री के दखल के बाद समाप्त हो सकती है जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को कोई नुकसान ना हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *