कॉंग्रेस कमेटी उत्तर व दक्षिण ने संयुक्त रूप से SBI के जॉनल कार्यालय के सामने धरना देकर किया विरोध प्रदर्शन

जोधपुर राजस्थान

इलेक्ट्रोल बॉण्ड पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अनदेखा कर दस्तावेज पैश न कर 3 माह की मोहलत माँगने के ख़िलाफ़ आज जोधपुर शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी उत्तर व दक्षिण ने संयुक्त रूप से SBI के जॉनल कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
कॉंग्रेस उत्तर के अध्यक्ष ने कहा की कॉंग्रेस पार्टी ने बैंको का राष्ट्रीयकरण किया जिस पर देश की जानता ने विश्वास जताया मगर वर्तमान ने केन्द्र सरकार ने बैंक अधिकारियों को दबाव में लाकर ख़ुद की मर्ज़ी से कार्य करने पर मजबूर कर रही है, उसी की परिणति है की आज SBI उन कम्पनियों का नाम नहीं बता रही है क्योंकि अगर नाम उजागर हो गए तो BJP की पोल खुल जाएगी


दक्षिण अध्यक्ष नरेश जोशी ने कहा की देश के तमाम बैंक कंप्यूटरीकृत हो गए हैं और एक क्लिक पर सारी जानकारी सामने आ जाती है ऐसी परिस्तिथि में भी SBI के 3 महीने का समय माँगना भ्रष्टाचार की तरफ़ इशारा करता है।
JDA के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी ने कहा की ये सरकार काले धन के नाम पर सत्ता में आई थी लेकिन अब कोई इस पर बोलने को तैयार नहीं है, इलेक्ट्रोल बॉण्ड देश का सबसे बड़ा काले धन का घोटाला है
पूर्व विधायक मनीषा पवांर ने कहा की आज देश में इमर्जेंसी जैसी स्थिति हो गई है..कोई सवाल नहीं कर सकता, काले धन की बात करने वाले ख़ुद उसको संरक्षण दे रहे हैं


धरने पर पूर्व मंत्री रमेश बोराना, गणपत सिंह चौहान, शहज़ाद ख़ान, अनिल टटिया, ओमकार वर्मा, विपिन कक्कड़, अनिल बरबढ़, अख़्तर ख़ान, रामनिवास गोदारा, किशन सेन, जगदीश संखला, भवर सियोल, लतीफ़ पठान, हरेंद्र राठौड़, लियाक़त अली, इक़बाल मोलनीं, दौलत साँखला, रिज़वान राजा, प्रीतम शर्मा, वीरेंद्र माथुर, हकीम ख़ान, प्रदीप पवांरअरसाद चौहान, जागृति असनानी, कुसुम श्रीमाली, वर्षा चौहान, निर्मला पन्नू, सुरेंद्र कँवर, मैना पवांर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *