रामदेवरा ज्योति सिन्हा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो गई है। अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक राधेश्याम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा के केंद्र पर आज से बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई है। इस परीक्षा केंद्र पर इसी विद्यालय के 160 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इसके अलावा तीन प्राइवेट विद्यालय के 114 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरावतो की ढाणी के 15 विद्यार्थी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एका के 24 विद्यार्थी तथा वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के 15 विद्यार्थी इस केंद्र पर परीक्षा दे रहे हैं।
केंद्र अधीक्षक उगम सिंह तंवर ने बताया कि इस केंद्र के प्रश्न पत्र थाने में सुरक्षित रखवाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर पुलिस का पर्याप्त जाब्ता उपलब्ध है। परीक्षा का समय प्रातः 8:30 से 11:45 तक है। परीक्षा प्रभारी भवानी सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 343 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से आज आठ अंग्रेजी विषय में अनुपस्थित रहे।
आज परीक्षा के प्रथम दिवस जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा द्वारा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा सभी व्यवस्थाएं सुचारू तथा संतोष प्रद पाई गई।