रामदेवरा ज्योति सिन्हा
जैसलमेर से चलकर आस्था स्पेशल रेलगाड़ी दो मार्च को अयोध्या गई थी। जिसमें जैसलमेर पोकरण रामदेवरा सहित आसपास के क्षेत्र से राम भक्त रामलला के दर्शन करने आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या गए थे ।अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के पश्चात 5 मार्च की शाम को आस्था स्पेशल रेलगाड़ी सभी भक्तों को लेकर अयोध्या से रवाना हुई जो गुरुवार की अल सुबह 3:00 बजे रामदेवरा पहुची। रामदेवरा पहुंचने पर अयोध्या में दर्शन करने गए सभी राम भक्तों का ढोल नगाड़ो की थाप पर रेलवे स्टेशन पर ही भव्य स्वागत किया गया ।वह फूल माला पहनाकर सभी आने वाले भक्तों का अभिनंदन किया गया। गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन व भारत सरकार की तरफ से जैसलमेर से अब तक दो फेरे में आस्था स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया गया है ।जिसमें हजारों लोग वहां पहुंचकर राम लला के दर्शन कर चुके हैं।