सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की पालना में कारागृह की क्षमताओं में वृद्धि की आवश्यकता एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में गठित समिति की बैठक आयोजित

जोधपुर राजस्थान

जोधपुर, सर्वाच्च न्यायालय के आदेश की पालना में कारागृह की क्षमताओं में वृद्धि की आवश्यकता एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में गठित कमेटी की बैठक का आयोजन सोमवार को जिला एवं सैशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर, जोधपुर चन्द्रशेखर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। 

न्यायाधीश चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने के लिए  कमेटी द्वारा मौजूदा जेलों के विस्तारीकरण एवं नई जेलों की स्थापना के लिए जिले से जमीन अधिग्रहण एवं जेलों की वर्तमान क्षमता की निर्भरता, आवृति एवं भविष्य की मांग को देखते हुए कदम उठाना है। कमेटी जिलों में जेलों के निर्माण के चल रहे प्रोजेक्ट या लंबित चल रहे प्रपोजल व उनकी वर्तमान स्थिति का अपडेट लेगी एवं यह भी सुनिश्चित करेगी कि लंबित चल रहे प्रोजेक्ट व प्रपोजल समय सीमा में पूरे हों। जहां प्रोजेक्ट जमीन के अभाव में शुरू नहीं हो पाये है, वहां कदम उठाते हुए अधिग्रहण के उद्देश्य से जमीन की पहचान करेगी। इसके अतिरिक्त कमेटी यह भी ध्यान रखेगी कि आर्टिफिशीयल इंटेलीजेंस को सम्मिलित करते हुए कैदियों से सुविधाजनक मुलाकात के लिए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग एवं टेलीमेडिसीन (दूर से मुलाकात) सुविधा का उपयोग की आवश्यकता का आंकलन करेगी। इन सभी कार्यों के लिए गठित समिति के सदस्यों द्वारा बैठक के दौरान विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर सुरेन्द्र सिंह सांदू, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, एडीसीपी,पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर नरपत सिंह व अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर प्रदीप लखावत, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *