सरदारक्रुसीनगर, दंतेवाड़ा कृषि विश्वालय, गुजरात में माइकोलॉजी और प्लांट पैथोलॉजी सोसायटी, द्वारा आयोजित चार दिवसीय, तीसरी एशियाई कांग्रेस में डॉ. मीना बारूपाल, सहायक प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान विभाग जेएनवीयू जोधपुर को श्रीमती गुमान देवी वर्मा सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान का अवॉर्ड मिला l डॉ. मीना ने अपने पेपर ‘पादप रोग प्रबंधन में जैव प्रौद्योगिकी नवाचार ‘ के द्वारा जीन एडिटिंग की नवीन तकनीक CRISPR के बारे में विस्तार से बताया l उन्होने कृषि विज्ञान में बढ़ती जनसंख्या, खाद्य सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन के सन्दर्भ में CRISPR/Cas9 के स्कोप को कईं अंतरराष्ट्रीय अनुसंधानो के द्वारा समझाया l