उम्माह खुशियों का मेला में होगें समाज सुधार के लिये सेमीनार

जोधपुर राजस्थान

जोधपुर- यूनाईटेड उम्माह वेलफेयर सोसायटी, जोधपुर के तत्वधान में उम्माह खुशियों का मेला 3 मार्च से 10 मार्च 2024 के मध्य पांचवी रोड ईदगाह जोधपुर में आयोजित करने जा रहा है, जिसमें विभिन्न सामान स्टाल की लगाई जायेगी, जिसमें फूड प्लाजा, बच्चों के झूले और अन्य अनेक मनोरंजन के कार्यकम के साथ समाज सुधार एवं रोजगार के विशेषज्ञ की संगोष्ठियां आयोजित की जायेगी ।

सोसायटी के महासचिव अब्दुल जारिफ चौबदार, सलाहश असलम खान सिंधी एडवोकेट ने प्रेस को बताया की इस तरह का पहला ट्रेड फेयर जिसमें रोजे एवं ईद की खुशियों में खरीद एक ही छत परिसर में सभी तरह का सामान कय करने के साथ समाज में कुरीतियों के निवारण, नशा मुक्ति मुहिम, शिक्षा के क्षैत्र में सुधार, व्यापार शुरू करने, के सम्बन्ध में प्रति दिन एक विशेषज्ञों की संगोष्ठियां का आयोजन किया जायेगा, उन्होंने बताया कि उम्माह खुशियों का मेला की तैयारी जोर शोर से चल रही है, स्टॉल्स बुकिंग का काम 12 फरवरी 2024 से चालू हो गई है सभी का अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है।

उम्माह खुशियों का मेला विशेषतौर पर महिलाओं के लिये घरेलू उघोग की जानकारी, नये काम धंधे के रूझान, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ त्यौहारों में होने वाली खरीद को अधिकाधिक छूट के साथ उपलब्ध करवाना रहेगा ।

नशा मुक्ति मुहिम, खेल को बढ़ावा देने के लिये विशेषज्ञों और समाजसेवी संस्थान के सहयोग से जमीन स्तर पर कार्य करने का प्लान कर युवाओं काम धंधे, स्वरोजगार की केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराना भी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *