कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद युवा कांग्रेस देशभर में “रोजगार दो न्याय दो” कार्यक्रम आयोजित कर बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार को लगातार घेर रही हैं इसी क्रम में मंगलवार को जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के “जोधपुर शहर” में युवा कांग्रेस राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद के आतिथ्य व जोधपुर लोकसभा चुनाव प्रभारी रामनिवास बुधनगर के निर्देशन में जोधपुर शहर के सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ विशाल मशाल जुलूस निकालकर बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई एवं अन्याय के विरोध में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मशाल जुलूस में युवा कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद शाहिद, उत्तर महापौर कुंती देवड़ा, उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान, दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, सूरसागर प्रत्याशी शहबाज खान, संभाग प्रभारी सतवीर चौधरी, देहात जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया, सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी मशाल जुलूस में साथ चलें।
मशाल जुलूस घंटाघर चौक से शुरू होकर नई सड़क होते हुए नई सड़क चौराहे स्थित स्व. राजीव गांधी प्रतिमा तक पहुंचकर सम्पन हुई।
इस दौरान युवा कांग्रेस जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष योगेश कच्छावाह ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बाद युवा कांग्रेस देशभर में “रोजगार दो न्याय दो” के तहत प्रत्येक अंतिम पंक्ति के युवा के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान मनीष बिश्नोई, हकीम खान, अक्मुद्दीन खान, अक्षय दिवराया, इंद्रजीत बिश्नोई, ठाकुर बिश्नोई, प्रशांत कच्छावाह, अशोक भाटी, अनुराग बरवड़, पवन टाक, अशोक मेहरा, हरेंद्र डुडी, एजाज खान, अश्विनी सियोल, आमिर सोहेल, जितेंद्र कड़ेला, अंकित गहलोत, रवि गहलोत, बाबूलाल प्रजापत, शिव प्रजापत, बस्तीराम, प्रवीण, श्रवण, सुमेर, हंसराज, दानिश, अतिक, देवेंद्र, अहमद अली सहित कई युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।