‘’उड़ान सपनों की’’ समर कैम्प का आयोजन

जोधपुर राजस्थान

इम्पावरिंग डॉटर्स ग्रुप सोसाइटी जोधपुर इस वर्ष भी 8 साल से लेकर 16 साल तक की ज़रूरतमंद बालिकाओं के लिए श्री महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘’उड़ान सपनों की’’ समर कैम्प का आयोजन कर रही है । इस समर कैम्प का आयोजन 26 May se 09 जून तक लक्ष्मीदेवी मुंदड़ा पब्लिक स्कूल , प्रताप नगर , जोधपुर में होगा ।

संस्था की अध्यक्ष यशोदा राजपुरोहित ने बताया कि यह कैम्प पूर्ण रूप से निःशुल्क है और इसके रजिस्ट्रेशन आज सोमवार 13 मई से शुरू हो रहे है , जो कि 22 May तक चलेंगे । यह कैम्प सरकारी स्कूल की बालिकाओं के लिए है , जो भी बालिकाए इसमें भाग लेना चाहती हो , वह कैम्प स्थल लक्ष्मीदेवी मुंदड़ा पब्लिक स्कूल आकर अपना रजिस्ट्रेशन प्रातः 8 बजे से 11 बजे कि बीच करवा सकते है ।

संस्था के सचिव मोहित गुप्ता ने बताया कि इस कैम्प में बालिकाओं को योग , राजस्थानी नृत्य , कथक , मार्शल आर्ट्स , शारीरिक शिक्षा , गायन , चित्रकला, आर्ट न क्राफ्ट, ब्यूटी केयर , सेल्फ डिफेंस , बॉलीवुड डांस , स्पोर्ट्स डे , करियर काउन्सलिंग इत्यादि गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

संस्था गत 3 वर्षों से इस निःशुल्क कैम्प का आयोजन करती आ रही है । इस वर्ष 200 से अधिक बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
कैम्प की अधिक जानकारी के लिए 9887335367 पर संपर्क करे ।