कारोबारी दोस्तों की कार पलटी, प्रॉपर्टी डीलर की मौतः जोधपुर से चित्तौड़गढ़ में सांवरिया सेठ के दर्शन करने जा रहे थे, चार घायल

जोधपुर राजस्थान

मो अकबर बैलिम

तिंवरी हादसे प्रोपर्टी डीलर सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई।

जोधपुर से चितौड़गढ़ में सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन करने जा रहे पांच दोस्तों की कार अनकंट्रोल होकर पलट गई। हादसे में एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। वहीं चार दोस्तों को गंभीर हालत में पालनपुर (गुजरात) के वेदांत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसा शिवगंज (सिरोही) के पास पोसालिया में शनिवार रात करीब 2.30 बजे हुआ।

परिजन नृसिंह भार्गव ने बताया कि कार सवार सभी पांच लोग जोधपुर के मथानिया थाना क्षेत्र स्थित तिंवरी के रहने वाले हैं। शनिवार रात को चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुए थे। क्रेटा कार सवार पांचों लोग आपस में दोस्त हैं। गांव से निकलने के बाद पाली-और सिरोह बॉर्डर पर हादसा हो गया। शिवगंज (सिरोही) से आगे निकलने के बाद पोसालिया में अचानक पशु के आने से कार अनकंट्रोल होकर पलट गई।

हादसे में प्रोपर्टी कारोबारी सुरेंद्र सिंह (40) पुत्र भोमसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंचे हाईवे एंबुलेंस ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। मेडिकल करोबारी देवेंद्र गोयल (40) पुत्र अनोपचन्द, होटल व्यवसायी सुरेंद्र माली (36) पुत्र सत्यनारायण, किराना व्यवसायी मुकेश (38) पुत्र दाऊलाल, किराना व्यवसायी राकेश (40) पुत्र भैंरूलाल को पालनपुर (गुजरात) के वेदांता हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां उनका इलाज गंभीर हालत में जारी है।