शिक्षा से ही सभी समस्याओं का समाधान सम्भव-कर्नल बलदेव सिंह

जोधपुर

श्याम चौहान तिंवरी

फुटवियर डिजाइन व डवलपमेन्ट इंस्टिट्यूट जोधपुर मे शाइनिंग स्टार्स ग्रुप ऑफ बहुजन समाज जोधपुर व सेंटर फॉर इम्पावरमेंट ऑफ़ वीकर सेक्शन के संयुक्त तत्वाधान मे सत्र 2023-24 मे बोर्ड परीक्षाओ मे 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले जोधपुर जिले के सभी वर्गो के 598 मेधावी विधार्थियो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया l आयोजक टीम के सदस्य दलपत बौद्ध ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि कर्नल डॉ. बलदेवसिंह मानव व सदस्य अनुसूचित जनजाति विकास बोर्ड राजस्थान सरकार कालूराम भील ने कहा कि शिक्षा से ही सभी समस्याओं का समाधान सम्भव है l

मोटिवेशनल स्पीकर राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ अलवर से असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव जैन व ज्ञान ज्योति निःशुल्क कोचिंग इंस्टिट्यूट उदयपुर से राहुल सर ने विधार्थियो से जीवन मे कैसे सफलता हो इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई l विधार्थियो मे कार्यक्रम को लेकर अत्यधिक उत्साह देखा गया अंत मे बच्चों ने संकल्प लिया कि 5 साल मे हम सभी सरकारी सेवा मे जाकर अपने शहर का नाम रोशन करेंगे l

कार्यक्रम मे बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप मे FDDI से प्रोफेसर सुनील कुमार,भीम आर्मी से आंनदपाल आजाद,सेवानिवृत प्रधानाचार्य बालूराम चौहान,बीएसएनएल से जेईएन बालूराम भील,कृषि वैज्ञानिक बंशीधर मुंडोतिया,संजीव कनवाड़िया आदि ने शिरकत की l कार्यक्रम मे कुल 800 लोगो ने भाग लिया l कार्यक्रम मे ओमप्रकाश बौद्ध,घेवरराम भाटी, पुखराज बौद्ध,पुखराज मोंगस,दुदाराम मेघवाल, सहदेव बेड़ा,राकेश पातलिया, नरेश भाटी,ललिता जाटोलिया, सीमा कनवाड़िया,प्रेमलता मुंडोतिया,लीला बौद्ध,अरुणा लीलावत,पूनम ढाल चौहान,खुशम डांगी,वीराराम भाकरासनी,हीराराम मीणा,महेन्द्र भाटी,जगदीश बारूपाल,घासीराम भाटी,गौतम लाखोटिया,भूराराम लुणु,रेखा बंशीवाल व एनसीसी की कैडेड ने व्यवस्था संभाली l