उल्लेखनीय योगदान के लिए 148 पुलिस अधिकारी और सिपाही सम्मानित

जोधपुर

जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की पहल पर आयोजित हुआ चौथा अभिनंदन समारोह

जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार द्वारा पश्चिमी राजस्थान में पुलिस के अधिकारियों और जवानों को लगातार मोटिवेट करके बड़े से बड़े अपराधियों को पकड़ने और अपराधों की रोकथाम के लिए रिजल्ट ओरिएंटेड काम करने वाले 148 पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों को रेंज आईजी विकास कुमार की पहल पर बाकायदा सम्मान हमारा आयोजित कर अभिनंदन किया गया।

जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी के निदेशक अविनाश कुमार अग्रवाल रहे जबकि पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आईआईटी के प्रोफेसर सौमित्र सनाढय ने साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर अपना व्याख्यान भी दिया। ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह भी इस अवसर पर अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने जोधपुर ने आईजी के रूप में पदभार संभालने के बाद पूरे संभाग में बड़े-बड़े अपराधों की रोकथाम करने से लेकर दुर्दांत अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टास्क दिए थे और उन टास्क में कामयाब रहने वाले अधिकारियों और जवानों को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया था उसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी है यह चौथा आयोजन था जिसमें उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई आई टी जोधपुर के निदेशक अविनाश कुमार अग्रवाल ने इस पहल की सराहना की और कहा कि जनता में विश्वास और अपराधी में भय की प्रवृत्ति से काम करने वाले पुलिस के अधिकारी और जवान भी इसी समाज के अंग है उनके द्वारा उल्लेखनीय सेवाएं करने के लिए उनकी हौसला अफजाई करना बेहद जरूरी है, केवल इसलिए नहीं कि वे और अच्छा काम कर पाएंगे बल्कि इसलिए भी की कोई भी व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करता है तो उनकी भावनाओं और सेवाओं का सम्मान होना ही चाहिए।

पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने भी सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि वे आने वाले समय में और अधिक निष्ठा के साथ बेहतर से बेहतर कार्रवाई को अंजाम देंगे।

आईजी विकास कुमार ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस अधिकारी और जवान हमसे केवल सरकारी नौकरी के आधार पर जुड़े हुए नहीं है बल्कि साथ में काम करने से भावनात्मक रिश्ते के साथ-साथ बेहतर कार्य करने वालों के प्रति सम्मान की भावना हमेशा एक विशेष जज्बा रखती है और इस जज्बे को ध्यान में रखकर जोधपुर संभाग में यह चौथा आयोजन है जब पुलिस के अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया जा रहा है जब शुरुआत की थी तब 22 अधिकारी और जवान थे,जिनकी संख्या बढ़ कर 148 तक आ गई है और अब विश्वास है आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी।