घायल हिरण ने तोड़ा दमनम आंखों सेदी विदाई

जोधपुर राजस्थान

मोहम्मद अकबर बैलिम

गुरु जंभेश्वर भगवान जय तेजा जी महाराज के नियम जीव दया पालणी का अनुसरण करते हुए आज सुबह रिनिया गांव में पर्यावरण प्रेमियों ने एक नर हिरण को आवारा श्वानों से छुड़ा लिया गया लेकिन घायल हिरण ने दम तोड़ दिया जिसका बिश्नोई समाज के रिति रिवाज अनुसार शव को दफनाकर कर शोक व्यक्त किया हिरण की समाधी पर स्मारक भी बनाया जाएगा इस दौरान समाजसेवी पुखराज साऊ रिनीया बताया कि ईंन्द्रा देवी विश्नोई जोधपुर पुरखाराम सारण चैनाराम, कानाराम, अचलाराम, मोहन पूनिया हरजीराम मनीष लोल उम्मेदनगर,भजनलाल बिश्नोई,संतोष लोल, विकास कानाराम, भंवरलाल, सहित जुड़,उम्मेद नगर,व रिनिया गांव के सैकड़ों लोगो ने नम आंखों से विदाई दी