Realme C61 को भारत में 28 जून को लॉन्च किया जाएगा. ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत में आएगा.
नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने बुधवार को एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा की है. ये फोन Realme C61 होगा और इसे 28 जून को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी पहले इसका डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स बताया था. अब कंपनी ने इसके रैम और स्टोरेज ऑप्शन्स और कीमत की भी जानकारी दे दी है. इसे Realme C51 के अपग्रेड के तौर पर उतारा जाएगा.
ये कंपनी का एक एंट्री लेवल फोन होगा. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर UNISOC T612 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही यहां 6GB रैम और 128GB स्टोरेज होगा. साथ ही इसमें कंपनी 5,000mAh की बैटरी भी देगी. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP प्राइमरी कैमरा डुअल कैमरा सेटअप में मिलेगा. ये फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटेड होगा.
ग्राहक इस फोन को सफारी ग्रीन और मार्बल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 7,699 रुपये, 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 8,099 रुपये होगी. कंपनी इसे 28 जून को दोपहर से रियलमी की ऑफिशियल साइट, फ्लिपकार्ट और दूसरे मेनलाइन चैनल्स पर उपलब्ध कराएगी.
कंपनी ने ये भी घोषणा की है कि ICICI, SBI और HDFC बैंक कस्टमर्स 6GB + 128GB वेरिएंट पर 900 रुपये का डिस्काउंट पा सकेंगे. ऐसे में पहली सेल में ऑनलाइन चैनल्स पर ग्राहक इसे 8,099 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद पाएंगे. पहली सेल 28 जून से शुरू होकर 2 जुलाई तक फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की साइट पर चलेगी. वहीं, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर ये सेल 1 जुलाई तक जारी रहेगी. साथ ही ऑफलाइन परचेज में केवल 4GB वेरिएंट ही मौजूद रहेगा.