violence in Rajasthan : फिर भी हालात अगर काबू से बाहर होते हैं तो इंटरनेट बंद भी किया जा सकता है।
Violence in Rajasthan: जोधपुर के सूर सागर में बवाल के अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस लगातार धरपकड़ कर रही है। देर रात से आज तड़के तक करीब बीस लोगों को हिरातस में लिया गया है। हालात काबू करने की कोशिश में पुलिस ने प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है। फिर भी हालात अगर काबू से बाहर होते हैं तो इंटरनेट बंद भी किया जा सकता है।
दरअसल जोधपुर में देर रात करीब दस बजे सूरसागर इलाके में एक दरगाह के दो नए दरवाजे निकालने को लेकर दो पक्ष में बवाल हो गया था। इस बवाल के बाद दो गाड़ियों को फूंंक दिया गया है और एक दुकान को आग के हवाले कर दिया गया है। उसके अलावा दोनो पक्षों की ओर से भारी पथराव किया गया है। एक इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसवाले घायल हुए हैं। इस घटना के बाद अब एसएटीएफ, आरएएसी और आरएएसफ को बुलाया गया है।
सूरसागर और आसपास के क्षेत्र के बाजार बंद कर दिए गए हैं।आसपास के तमाम क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस मामले में दोनो पक्षों की ओर से दो मुकदमें दर्ज कराए गए हैं। एक मुकदमा पुलिस ने पथराव और मारपीट का कराया है। मामला बढ़े नहीं इसलिए दोनो पक्षों के प्रबुद्ध लोगों से पुलिस संपर्क में है। जो दरवाजा नया बनाया गया था, उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है।