संभागीय आयुक्त ने किया लूणी क्षेत्र का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जोधपुर राजस्थान

जोधपुर, संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने लूणी उपखंड क्षेत्र की तहसील लूणी एवं झवर के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया। एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मेहरा ने नगर निगम जोधपुर दक्षिण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सालावास का निरीक्षण कर प्लांट की कार्य प्रणाली एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही,  संबंधित अधिकारियों को उद्योगों एवं सीवरेज के प्रदूषित जल को गुणवत्तापूर्ण शोधित करते हुए ही नदी में छोड़ा जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान संभागीय आयुक्त मेहरा ने सालावास स्थित जोजरी नदी मैं प्रदूषित जल एवं उसे उसके दुष्प्रभाव का निरीक्षण किया। साथ ही, जोजरी नदी के किनारे किनारे बसे भांडू कला, भांडु खुर्द, लूणावास कला, मेलबा, धवा इत्यादि गांवों मे प्रभावित खेतों जिसमें प्रभावित प्रदूषित पानी के कारण हुए काश्तकारों के नुकसान का जायजा लिया। 

मेहरा ने नगर निगम दक्षिण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी शिल्पी शर्मा एवं उपखंड अधिकारी लूणी पुखराज कांसोटिया के साथ  रहे।

कांसोटिया ने जोजरी नदी के प्रदूषित जल द्वारा काश्तकारों को हुए नुकसान एवं उनकी जमीन खराबी का और वर्षा ऋतु के दौरान धवा मेलवा सहित अन्य गांव की निचली बस्तियों में जल भराव की समस्या से अवगत करवाया। संभागीय आयुक्त मेहरा ने जलदाय विभाग के जल आपूर्ति संयंत्र एवं विद्युत वितरण के लिए जीएसएस का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार लूणी देवाराम तहसील दार झवर जगदीश कुमार सहित राजस्व विभाग की टीम भू अभिलेख निरीक्षक पटवारी पंचायत समिति के अधिकारी उपस्थित रहेद्य