कैलाश मंगलाव के व्याख्याता बनने पर लोगों ने किया स्वागत।जैसलमेर-रमेश प्रजापत

जैसलमेर राजस्थान


जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ तहसील के कपूरिया गांव के निवासी कैलाश मंगलाव का एकलव्य मॉडल आवासीय केंद्रीय विद्यालय में हिंदी व्याख्याता पीजीटी पद पर चयन होने पर कुमावत समाज के सभी गांव के मौजीज लोगों, विद्यार्थियों , बालक बालिकाओं ने कार्यक्रम आयोजित कर नव चयनित व्याख्याता कैलाश मंगलाव को शॉल ओढा कर, प्रतीक चिन्ह भेंट कर, साफा पहना कर एवम् माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पूर्व सरपंच सुगना देवी बोरावट व चंचल कुमावत द्वारा नव चयनित व्याख्याता कैलाश मंगलाव का तिलक कर, श्रीफल भेंट कर एवं मुंह मीठा करवा कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
कैलाश मंगलाव ने युवाओं एवं विद्यार्थियों को धैर्य के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
कुमावत समाज अध्यक्ष हुकमाराम भटिया ने सभी युवाओं को शिक्षा का महत्व समझाते हुए नशा मुक्त रहने एवं बालिका शिक्षा का महत्व बताते हुए उच्च सेवाओं में जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। अतिरिक्त विकास अधिकारी गणपत लाल बोरावट ने सभी समाज बंधुओ से अपने बालक बालिकाओं को शत प्रतिशत शिक्षित करने का आग्रह किया ,उच्च सेवाओं एवं
प्रशासनिक सेवाओं में जाने हेतु सफलता पाने के तरीके बताएं।
कार्यक्रम में जगदीश मंगलराव, चुतरा राम गैराजा ,निंबाराम गैराजा, हरदेव काठौड़ी, जेठाराम हापा ,दुष्यंत बोरावट, दीनदयाल कनोई, जगदीश लाल रामगढ़, अर्जुन कनोई, हेमाराम गैराजा, हनुमान माली, तेजाराम, रमेश कुमार कपूरिया, अमानाराम बोरावट, मूलाराम, नीरज बोरावट एवम् कार्यक्रम में उपस्थित सभी द्वारा नव चयनित व्याख्याता का माल्यार्पण कर स्वागत, अभिनंदन किया गया। संयोजक दुष्यन्त बोरावट द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *