जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने युवा वोटरों को रिझाने के लिए धड़ाधड़ भर्तियों की सौगात दे रही है। बीते दो दिनों में सैंकड़ों पदों पर भर्तियां निकालकर युवाओं को खुश किया है। साथ ही कोचिगं सैंटरों को भी कमाई का अवसर दिया है। ऐसे में युवाओं के लिए भविष्य बनाने के लिए अच्छा अवसर सामने आया है। वहीं यह नई जानकारी भी सामने आया है कि आचार सहिंता लगने से पहले सरकार लगातार भर्तियों के विज्ञापन जारी करवाएगी। जिससे चुनावी सीजन में युवाओं में पकड़ मजबूत कर सके। बुधवार को राज्य लोक सेवा आयोग ने 300 पुस्तकालय अध्यक्ष सेकंड ग्रेड पदों को भरने के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है।
पद के लिए शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट दी गई है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 20 मार्च की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि आयोग ने लंबें समय बाद इस पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन को जारी किया है। युवाओं को काफी दिनों से भर्ती का इंतजार था।
सीईटी के माध्यम से होगी कनिष्ठ सहायक भर्ती
एक दिन पहले आरएसएसबी ने कनिष्ठ सहायक व लिपिक ग्रेड भर्ती के 4197 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें टीएसपी के 764 और नॉन टीएसपी के लिए 3433 पदों की संख्या शामिल है। इसमें सीईटी सीनियर सैकंडरी पात्रता परीक्षा दिए जाने वाले अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने वालों को मौका दिया गया है। आवेदक 20 फरवरी से 20 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग में छात्रावास अधीक्षक पद के लिए भी 335 पदों के लिए भर्ती निकाली है।
अल्पसंख्यक विभाग में भी 112 पदों पर छात्रावास अधीक्षक पद के लिए आवेदन मांगें है। दोनों भर्ती में साईटी स्नातक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का मौका मिलेगा। साथ ही 209 पदों पर महिला पर्यवेक्षक और 202 पदों पर महिला पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
परीक्षा के लिए की तारीख घोषित
आरएसएसबी ने पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कारकर्ता) सीधी भर्ती परीक्षा 22 जून को, पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती परीक्षा 13 जुलाई को, परवे्य क्षक (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती परीक्षा 20 जुलाई को, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा 28 जुलाई को, छात्रावास अधीक्षक (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा 1 व 2 अगस्त को, लिपिक ग्रेड/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 11 अगस्त को, पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा 21, 22, 23, 24 सितम्बर को आयोजित होगी।