प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी की ओर से प्रस्तुत किया गया बजट प्रदेश को विकसित प्रदेश की ओर से ले जाने वाला है और यह बजट ‘सबका साथ-सबका विकास‘ के संकल्प को दर्शाता है। यह कहना है पूर्व मंत्री प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ का। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए महेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि यह बजट युवा, महिला, किसान व गरीब को समर्पित बजट है। बजट में युवाओं के लिए 70 हजार नई भर्तियों खोलने, बुजुर्ग और महिलाओं की पेंशन में वृद्धि करते हुए 1150 रूपए करने, 450 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर, चीनी और गुड़ पर मंडी टैक्स समाप्त करने , किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम भी शुरू होगी और 5 लाख गोपालकों को कर्जदेने की घोषणा की है। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के 5 लाख घरों में सोलर प्लांट भी लगाए जाएंगे साथ ही जयपुर, जोधपुर और कोटा में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की भी घोषणा की है। राठौड़ ने बताया कि विश्वकर्मा पेंशन योजना के माध्यम से छोटे-छोटे आर्टिजन और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने, लाडो प्रोत्साहन योजना लागू करने, लाडो प्रोत्साहन योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की बेटी को₹1 लाख का सेविंग बॉन्ड देने, प्रसव राशि 1000 से बढ़कर 6000 करने, 25 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने , 100 करोड़ का महाराणा प्रताप सर्किट निर्माण करने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। इससे प्रदेश के विकास को पंख लगेंगे और सभी वर्गों को बजट के माध्यम से राहत दी गई है।