बजट में महिलाओं को संबल, गर्भवती होने पर भजनलाल सरकार देगी 6500 रुपए

जयपुर राजस्थान

उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज विधानसभा में राजस्थान का बजट पेश करते हुए गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा का लेकर बड़ा ऐलान किया। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने ऐलान किया अब गर्भवती महिलाओं को दो किश्तों में 6500 रुपए दिए जाएंगे। अशोक गहलोत सरकार के समय ये राशि 5000 रुपए थी अब इसमें 1500 रुपए का इजाफा किया गया।

भजनलाल सरकार के फैसले से गर्भवती महिला के प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों का स्वास्थ्य सुदृढ़ होगा। इससे जच्चा और बच्चा के मृत्यु दर में कमी नहीं बल्कि माता और नवजात बच्चे कुपोषण से भी बचेंगे।

महिलाओं के लिए की ये बड़ी घोषणाएं

वित्त मंत्री में अपने बजट में महिलाओं की मिलने वाली पेंशन को 1000 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए करने का ऐलान किया। वहीं राजस्थान में बच्चियों के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी के पैदा होने पर 1 लाख रुपए तक का सेविंग बॉन्ड मिलेगा। रोड़वेज बसों में बुजुर्ग महिलाओं का 50% तक किराया कम किया गया है।

अगले साल से आशा सहयोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहायिका और पंचायतीराज कर्मचारियों के मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी की जाएगी। लखपति दीदी योजना के तहत 5 लाख परिवारों की महिलाओं की आय को एक लाख से ज्यादा बढ़ाया जाएगा। पहली से आठवीं के सभी छात्र और 9 से 12 वीं तक की छात्राओं को 1000 रुपए मिलेंगे। इससे 70 लाख बच्चों को फायदा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *