JJM योजना के तहत स्वीकृत पानी की टँकी 8 साल से निर्माणाधीन,ठेकेदार की मनमानी के चलते ग्रामीण परेशान

जैसलमेर राजस्थान

जैसलमेर।

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई जल जीवन मिशन योजना एक ऐसी योजना है जो राज्य के प्रत्येक गांव और कस्बे में शुद्ध जल की आपूर्ति करना अपना लक्ष्य मानती है। इस योजना के तहत राज्य सरकार लाभार्थियों के लिए शुद्ध जल की आपूर्ति हेतु पानी की टंकी लगवाएगी जिससे जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों में पानी की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलेगा। लेकिन सरहदी जिले जैसलमेर के पंचायत समिति फतेहगढ़ के ग्राम पंचायत पाबनासर में यह योजना धूल फाकती हुई नजर आ रही है। इस योजना के तहत 2017 में ग्राम वासियों के लिए पानी की टंकी स्वीकृत हुई थी।

लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते 8 साल बीत जाने के बावजूद पानी की टंकी का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में ग्राम वाशिंदे पानी के लिए दर-दर भटकते नजर आ रहे हैं। वहीं इस टंकी के निर्माण को लेकर कई बार ग्रामीण जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी करवा चुके हैं। लेकिन ढ़ाक के तीन पात की कहावत यहां चरितार्थ हो रही है। ठेकेदार की दबंगाई के चलते प्रशासन यहां लाचार नजर आ रहा है जिससे वाशिंदे पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। 8 साल से अटके टँकी निर्माण के कार्य के चलते पाबनासर ग्राम पंचायत सहित आस-पास के इलाके में रहने वाले वाशिंदे भारी भरकम राशि देकर अपने घरों में पानी के टैंकर डलवाने को मजबूर है।