मुंबई. फिलाटेक्स फैशन लिमिटेड की सहायक कंपनी को 2,97,388 मीट्रिक टन व्हाइट मार्बल की आपूर्ति के लिए 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर (रु. 293 करोड़) का निर्यात ऑर्डर प्राप्त हुआ है। खनन व्यवसाय में कंपनी की सहायक कंपनी, फिलाटेक्स माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड को ब्लूमफ्लोरा वेंचर्स लिमिटेड से यह ऑर्डर मिला है। वहीं कंपनी के बॉर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बैठक में कार्यकारी निदेशक श्रेणी में कंपनी के अतिरिक्त निदेशक और सीईओ के रूप में सुनील अग्रवाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने 15 जुलाई 2024 को आयोजित असाधारण आम बैठक में 5-फॉर-1 स्टॉक विभाजन को मंजूरी दी। ईजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी रुपए 850 करोड़ है, जिसे रु. 1 के 850 करोड़ इक्विटी शेयरों में विभाजित किया गया है। पूंजी बाजार में तरलता बढ़ाने और शेयरधारक आधार का विस्तार करने के लिए, कंपनी ने 7 जून 2024 को आयोजित बोर्ड बैठक में 1:5 (5-फॉर-1) स्टॉक विभाजन को मंजूरी दी। कंपनी ने रु. 5 अंकित मूल्य वाले मौजूदा 1 इक्विटी शेयर को रु. 1 के प्रत्येक पूर्ण भुगतान वाले 5 इक्विटी शेयरों में उप-विभाजन को मंजूरी दे दी है। स्टॉक विभाजन के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि 9 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।