“भारतीय रुपया का प्रभाव: विश्व में गणेश पर नोट की अनूठी पहचान और महत्व”

विदेश

दुनिया का एक ऐसा देश है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है. भारतीय तो वहां खूब जाते हैं. वहां भी रुपया ही चलता है. कभी ये देश हिंदू ही था लेकिन अब ये मुस्लिम देश हो चुका है लेकिन यहां कदम कदम पर हिंदू संस्कृति की भरपूर झलक दीखती है.

क्या आपको मालूम है कि पर्यटकों का स्वर्ग कहा जाने वाला एक देश ऐसा भी है, जहां भारत के 100 रुपए की कीमत करीब 2000 रुपए हो जाती है. इसी वजह भारतीय पर्यटक यहां खूब जाते हैं और किफायत में घूम-घामकर और खर्चा करके चले आते हैं. ये देश कुछ शताब्दी पहले हिंदू देश भी हुआ करता था. लेकिन अब ये दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम मुल्कों में आता है. यहां आपको जगह जगह हिंदू कल्चर की झलक भी खूब मिल जाती है.

कितनी है भारत के एक रुपए की कीमत
जुलाई 2024 तक यहां 1 भारतीय रुपया लगभग 189.56 इंडोनेशियाई रुपये के बराबर है. मतलब भारत का 100 रुपया यहां के करीब 1900 रुपए के आसपास. इस देश का नाम इंडोनेशिया है. यहां की मुद्रा भी रुपैया ही है.

रुपए की मजबूती के कारण भारतीयों के लिए सस्ती जगह
इंडोनेशिया भारतीयों के लिए छुट्टी मनाने और सैर सपाटे की लोकप्रिय जगहों में है. वैसे तो यहां बाली में दुनियाभर से काफी सैलानी आते हैं. यहां रुपए की जबरदस्त मजबूती भारतीयों के लिए इस जगह और किफायती बना देती है. यहां खाना कितने का मिलता है और कितने में पांच सितारा होटल में ठहर सकते हैं, ये भी हम आपको आगे बताएंगे.

इंडोनेशिया भारतीयों को आगमन पर निःशुल्क वीज़ा प्रदान करता है, जिससे वहां यात्रा और आसान हो जाती है.यहां से भारतीय लोग काफी व्यापार भी करते हैं. दरअसल इंडोनेशिया में राजनीतिक अनिश्चितता ज्यादा है, लिहाजा इसका असर इंडोनेशियाई रुपये पर भी पड़ती है. इसी वजह से भारतीय रुपया यहां हमेशा से मजबूत रहा है.होटल में ठहरना भी सस्ता और खाना भी सस्ता
इंडोनेशिया में एक पांच सितारा होटल का कमरा 3,333 रुपए पर नाइट के रेट पर मिल जाता है. हालांकि जगह और लग्जरी के हिसाब से पांच सितारा होटलों का किराया ज्यादा भी है. मसलन बाली सबसे लोकप्रिय और महंगा क्षेत्र है, तो यहां होटल ज्यादा महंगे हैं. यहां दूध महंगा है. 103 भारतीय रुपए के आसपास दूध की एक लीटर की बोतल मिलती है तो बीयर भी भारत के ही दामों में मिल जाएगी. स्थानीय होटलों में 30 रुपए से 50 रुपए के बीच चावल की कोई डिश खा सकते हैं. स्थानीय होटलों में 30 से 40 रुपए के बीच भरपेट खाना खा सकते हैं.

कुछ खास बातें
– इंडोनेशिया में किराने की कीमतें भारत की तुलना में 42.5% अधिक हैं.
– इंडोनेशिया में रेस्तरां की कीमतें भारत की तुलना में 9.1% कम हैं
– सस्ते रेस्तरां में भोजन: इंडोनेशिया में 37.8% सस्ता
– मैकडॉनल्ड्स में मैकमील: इंडोनेशिया में 26% सस्ता

पिछले साल 06 लाख से ज्यादा भारतीय पर्यटक गए
– 2023 में करीब 606,439 भारतीय नागरिक इंडोनेशिया गए.
– इंडोनेशियाई पर्यटन मंत्रालय को उम्मीद है कि 2024 में भारतीय पर्यटकों की संख्या दोगुनी होकर 12 लाख हो जाएगी.
– भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी और मार्च 2024 के बीच, भारत से 30,000 से अधिक यात्री इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए
– डेटा बताता है कि 2023 में, लगभग 1,660 भारतीय पर्यटक प्रतिदिन औसतन (606,439 कुल / 365 दिन) इंडोनेशिया गए.

कभी यहां के नोट पर था गणेश जी का चित्र
इंडोनेशियाई मुद्रा रुपैया पर कभी भगवान गणेश की तस्वीर हुआ करती थी लेकिन अब इस नोट को वापस लिया जा चुका है.
– 1998 में, बैंक ऑफ इंडोनेशिया ने 20,000 रुपये का एक नोट जारी किया, जिसमें एक तरफ इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री की हदजर दीवानतारा के साथ भगवान गणेश की तस्वीर थी और दूसरी तरफ बच्चों के साथ एक कक्षा का दृश्य था
– इस नोट को रेगुलर अपडेटेशन और और सेक्युरिटी के लिहाज से 2008 में वापस ले लिया गया.
– 2022 में जारी किए गए वर्तमान 20,000 रुपये के नोट में भगवान गणेश की तस्वीर नहीं है. इसके बजाय इसमें सुलावेसी के पहले गवर्नर सैम रतुलंगी की छवि है.

भारत कौन सी चीजें वहां भेजता है
रिफाइंड पेट्रोलियम -भारत ने 2022 में $3.23 बिलियन राशि का रिफाइंड पेट्रोलियम उत्पाद इंडोनेशिया को निर्यात किया
कच्ची चीनी- भारत इंडोनेशिया को कच्ची चीनी निर्यात करता है, जिसका मूल्य 2022 में 737 मिलियन डॉलर था.
फ्रोजन गोजातीय मांस – भारत इंडोनेशिया को फ्रोजन गोजातीय मांस का निर्यात करता है, जिसका मूल्य 2022 में $333 मिलियन है.
इंजीनियरिंग सामान – भारत इंडोनेशिया को इंजीनियरिंग सामान निर्यात करता है, जिसका मूल्य पिछले वित्तीय वर्ष में $1.82 बिलियन डॉलर था.
पेट्रोलियम उत्पाद – भारत ने वित्त वर्ष 2013 में 857 मिलियन डॉलर मूल्य के पेट्रोलियम उत्पाद इंडोनेशिया को निर्यात किए.
कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन – भारत इंडोनेशिया को कार्बनिक और अकार्बनिक रसायनों का निर्यात करता है, जिसका पिछले वित्तीय वर्ष में मूल्य $330 मिलियन है.
मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पाद -भारत इंडोनेशिया को मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात करता है, जिसका मूल्य पिछले वित्तीय वर्ष में 256 मिलियन डॉलर रहा.