रेसलर बजरंग पूनिया किए गए सस्पेंड, डोप टेस्ट नहीं देने के चलते हुआ एक्शन

खेल

नई दिल्लीः भारतीय पुरुष पहलवान और दिग्गज खिलाड़ी बजरंग पूनिया सस्पेंड कर दिए गए है. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने खिलाड़ी को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. डोप टेस्ट नहीं देने के चलते पूनिया को सस्पेंड किया गया है. इसके साथ ही खिलाड़ी को बड़ा झटका भी लगा है. 

नाडा के अनुसार बजरंग ने 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से मना कर दिया था. जिस कारण उन पर यह कार्रवाई की गई है. 

बजरंग ने सोनीपत में हुए ट्रायल के दौरान अपने यूरीन का सैंपल देने से इनकार कर दिया था ऐसे में नाडा ने इस बारे में वाडा को सूचित किय. जिसपर वाडा ने नाडा को सुझाव दिया कि वे बजरंग को नोटिस भेजकर जवाब मांगे कि उन्होंने टेस्ट से इनकार क्यों किया. वहीं अगर अब समय रहते खिलाड़ी पर से निलंबन नहीं हटाया गया तो आने वाले कई टूर्नामेंट में बजरंग के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है.