समाज में महिलाएं आज जागरूक, निर्भीक और सशक्त है- सुश्री रेखा बोराणा
जोधपुर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार, 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर द्वारा डॉ. सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज के सभागार में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू ने बताया कि उक्त विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन न्यायाधिपति रेखा बोराणा, न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला एवं सैशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर चन्द्र शेखर शर्मा, एनएलयू जोधपुर वीसी डॉ. हरप्रीत कौर, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रेकॅर्ड चित्रांगदा राष्ट्रवर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेणू मकवाना के आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् चन्द्र शेखर शर्मा, जिला एवं सैशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की आवश्यकता के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए स्वागत उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि न्यायाधिपति रेखा बोराणा द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया गया कि समाज बदल चुका है, अब बच्ची के पैदा होने पर बधाइयां दी जाती हैं, आज की महिलाएं बहुत तरक्की कर रही हैं और स्त्रियों को गर्व होना चाहिए कि यह एक नारीत्व का दिन है । आज समाज में महिलाएं जागरूक, निर्भीक और सशक्त है।
इसी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथिगण डॉ. हरप्रीत कौर, वीसी, एनएलयू, जोधपुर, चित्रांगदा राष्ट्रवर, एडवोकेट ऑन रेकॅर्ड, सुप्रीम कोर्ट एवं डॉ. रेणू मकवाना, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं से संबंधित विषयों पर जानकारी प्रदान की तथा कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न महिलाओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम की समाप्ति पर गुब्बारों को हवा में छोड़ते हुए जोधपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं की विधिक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन जोधपुर महानगर मजिस्ट्रेट (एन.आई एक्ट) संख्या 03 ट्विंकल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण तथा जोधपुर की विभिन्न स्कूलों के अध्यापक तथा छात्राओं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनों एवं राजीविका ने भाग लिया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में मदर वर्ल्ड फाउंडेशन ट्रस्ट व समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।