बापिणी-कस्बे के समिति परिसर में स्थित अंबेडकर भवन में चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण का गुरुवार को हुआ समापन।
गोपाल जान्दू ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर कक्षा 01 से 05 तक अध्यापन करवाने वाले नवनियुक्त अध्यापकों के शैक्षिक उन्नयन, क्षमता संवर्धन एवं शिक्षण अधिगम, नवाचार व विभागीय प्रक्रियाओं की समझ के साथ विद्यालय आधारित आंकलन से सम्बंधित पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के समापन के मौके बापिणी सीबीईओ सुखराम हुड्डा ने संभागियों को नवाचारों के साथ अध्यापन तथा संदर्भ व्यक्ति भजनाराम विश्नोई ने शिक्षकों को अपने कृतव्यों के प्रति प्रेरित किया।
शिविर में 35 संभागियों के साथ दक्ष प्रशिक्षक श्री भोमाराम जाट , उम्मेदाराम तरड़ तथा एमआईएस के.के. पंचारिया मौजूद थे