अंतर्राष्ट्रीय शास्त्रीय गायिका मीता पंडित मरुधरा गौरव सेवा सम्मान से सम्मानित

जोधपुर राजस्थान


मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान ने किया नवजीवन संस्थान सभागार में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मान,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष बी एल मेहरा ने किया सम्मान
जोधपुर।राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए जाने-मानी शास्त्रीय संगीत गायिका मीता पंडित को मरुधरा लोककला और संगीत सेवा संस्थान द्वारा मरुधरा गौरव सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया,यह सम्मान राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष बी एल मेहरा ने किया,सम्मान समारोह की अध्यक्षता संस्थान की अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा ने की।
मरुधरा लोककला और संगीत सेवा संस्थान की सचिव सुलोचना गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि,ग्वालियर घराने की शास्त्रीय गायिका मीता पंडित की शास्त्रीय संगीत के प्रति समर्पण भाव से दी गई सेवाओं को ध्यान में रखते हुए
संस्थान द्वारा लिए गए निर्णय के चलते जोधपुर के नवजीवन संस्थान सभागार में मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की ओर से राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष बी एल मेहरा के मुख्य आतिथ्य और संस्थान की अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा की अध्यक्षता में विधिवत रूप से सम्मान समारोह आयोजित कर शास्त्रीय गायिका मीता पंडित को मरुधरा गौरव सेवा सम्मान 2024 से नवाजा गया।इस अवसर पर मरुधरा गौरव सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित होने के बाद शास्त्रीय गायिका मीता पंडित ने मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की पूरी टीम का साधुवाद दिया और कहा कि,कला और संस्कृति के सरंक्षण के लिए जिन उद्देश्यों को लेकर इस संस्थान का गठन किया गया है और उन पर जिस रूप में कार्य शुरू किया गया है,वह बहुत ही सराहनीय है। बदले परिवेश में शास्त्रीय संगीत के प्रति समर्पण और कलाकारों के सम्मान से शास्त्रीय संगीत के बढ़ावे की ओर ये बहुत ही सकारात्मक कदम है।संगीत चाहे कोई भी क्यों न हो,रूह को सुकून संगीत से ही मिलता है,विभिन्न बीमारियां दूर होने के साथ मानसिक और आत्मिक शांति भी संगीत से मिलती है।


इस अवसर पर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष बी एल मेहरा ने कहा कि, कला और संस्कृति के संरक्षण के साथ संगीत को समर्पित रहने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने के लिए मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान ने यह जो बीड़ा उठाया है वह निश्चित से कला और संस्कृति के बढ़ावे के साथ कलाकारों को भी नया मंच प्रदान करेगा और आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाली मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा संस्थान की अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा ने कहा कि,कला और संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ कलाकारों को भी सम्मानित करने के लिए गए निर्णय के तहत जानी-मानी शास्त्रीय गायिका मीता पंडित को उनके द्वारा वर्षों से दिए जा रहे उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगा,मीता पंडित ने जिस रूप में अपनी सेवाएं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दी है ऐसे में हमारी संस्था ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लेकर सम्मानित किया। प्रारंभ में संस्थान की उपाध्यक्ष सुरभि शर्मा द्वारा मीता पंडित का परिचय दिया गया जबकि एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉक्टर अर्चना गौड द्वारा मीता पंडित के अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया।संस्थान की उपाध्यक्ष डिंपल गौड़ ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अर्चना गौड़, देवयानी पंवार,पूनम गौड़, सुनन्दा पुरोहित,ज्योति भटनागर,रश्मि शर्मा और बिंदु श्रीवास्तव के अलावा संस्थान के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रही।
इससे पूर्व राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष बी एल मेहरा और शास्त्रीय संगीत गायिका मीता पंडित ने नवजीवन संस्थान और लव कुश गृह का अवलोकन किया और संचालक राजेंद्र परिहार और उनकी टीम की नेक कार्य के लिए सराहना भी की।