जोधपुर दुग्ध यूनियन की अच्छी पहल,एक लाख ग्याहर हजार की FD परिवार को सॊपी

जोधपुर राजस्थान

जोधपुर जोधपुर दुग्ध यूनियन ने आज एक अच्छी पहल करते हुए कुछ दिन पूर्व पिथावास के निवासी विष्णु पुत्र पुनाराम की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर उनके परिवार के लिए 111000 की FD बनाकर उनके परिवार को सुप्रर्द की
ठेकेदार विकास विश्नोई व भवरलाल बुढिया ने बताया की कुछ दिन पूर्व विष्णु पुत्र पुनाराम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी मौत के बाद उनके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं रहा और इकलौती पुत्री का पूरा भर परिवार चलाने के लिए आ गया इसी को ध्यान में रखते हुए जोधपुर दुग्ध यूनियन ने मिलकर इस परिवार की मदद करने की सोची और एक मुहिम चलाकर 111000 इकट्ठे करके एचडी बनाकर उनके परिवार को सुप्रर्द की इस दौरान दुग्ध यूनियन के कई लोग उपस्थित रहे इस दॊरान दिनॆश बुढिया,श्रवण सिहाग,शेखर खावा,राजूराम खोत व यूनियन के सभी सदस्य मौजूद रहे