ताहिरा कश्यप की फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में साक्षी तंवर दमदार किरदार में दिखी हैं. फिल्म से एक बार फिर लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सिंगल मदर होने के साथ ही काम पर फोकस करने के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि वह खुशनसीब हैं कि उन्हें बाकी मांओं की तरह सुबह-सुबह काम पर नहीं जाना होता है.
नई दिल्ली. साल 2016 में आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) ने बॉक्स ऑफिस पर बवंडर उठा दिया था. इस फिल्म में आमिर खान के साथ टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस साक्षी तंवर नजर आई थीं. साक्षी तंवर ने फिल्म में आमिर खान की पत्नी का किरदार निभाया था और अब वह ताहिरा कश्यप की फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. ताहिरा कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में साक्षी ने काफी दमदार रोल निभाया है. हाल ही में फिल्म के बारे में न्यूज 18 शोशा संग बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलकर बात की.
साक्षी तंवर ने 45 की उम्र में बेटी दित्या को गोद लिया था. उन्होंने अपने इंटरव्यू में एक सिंगल मदर होने के बारे में खुलकर बात की थी. वह कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि हम सभी महिलाएं उस संतुलन को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो समाज की अपेक्षाओं और हमारे अपने सपनों की वजह से हमारी सबसे बड़ी चुनौती है. इन सबके बीच में मेरी एक बच्ची है – जो मेरा समय चाहती है और मुझसे उसकी अपनी उम्मीदें हैं.’
अपने काम के बारे में बात करते हुए साक्षी आगे कहती हैं कि वह कोई नॉर्मल जॉब करने वाली मां नहीं हैं. वह रोजाना 9-6 काम नहीं करती हैं. उन्हें रोज सुबह जल्दी नहीं उठना होता है. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं खुश नसीब हूं कि मुझे रोज सुबह जल्दी नहीं उठना होता है. रोज काम पर नहीं जाना होता है. मैं साल में 45-60 दिन ही शूट कर रही होती हूं जिसे मैं अपने हिसाब से वक्त दे सकती हूं.’
साक्षी तंवर के मुताबिक पेरेंटिंग एक फुल टाइम जॉब है और इसका कोई मैन्युअल नहीं है. अपने बच्चे के लिए मौजूद न होने का कोई बहाना नहीं हो सकता है. एक्ट्रेस के मुताबिक उनकी फैमिली ने बेटी दित्या की पेरेंटिंग में उनका बहुत साथ दिया है. परिवार के साथ के बिना वह करियर के साथ बेटी की परवरिश नहीं कर पातीं.