पूर्व मंत्री लापता: पुलिस महकमे में हड़कंप, SIT गठित कर जांच शुरू हुई

क्राइम

पूर्व मंत्री राम चंद्र पौडयाल 80 साल के हैं. रविवार के बाद से परिवार के पास पूर्व मंत्री के बारे में कोई जानकारी नहीं है. परिवार ने पुलिस से उनकी तलाश को लेकर संपर्क किया है. अब इस मामले में तलाश के लिए SIT का गठन कर दिया गया है.

नई दिल्‍ली. आपने और हमने अपने जीवन में लोगों के लापता होने की खबरें देखी और सुनी होगी. बीते दिनों मशहूर टीवी शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा के सोढ़ी लापता हो गए थे. हालांकि बाद में वो मिल गए. ताजा घटना भारत के नॉर्थ-ईस्‍टर्न स्‍टेट सिक्किम की है, जहां कोई मामूल शख्‍स नहीं बल्कि एक पूर्व मंत्री ही लापता हो गया. जैसे ही यह घटना फैली, पूरे राज्‍य में हड़कंप मच गया. पुलिस के साथ-साथ राज्‍य सरकार भी हरकत में आ गई. मामले की गंभीरत को देखते हुए अब इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है.

80 साल के पूर्व मंत्री राम चंद्र पौडयाल के बारे में उनके परिवार को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. परिवार ने पुलिस से उनकी तलाश को लेकर संपर्क किया है. वो सात जुलाई से ही लापता बताए जा रहे हैं. रविवार की सुबह घर से निकलने के बाद से पूर्व नेता लापता बताए जा रहे हैं. उन्होंने उस दिन अपने परिवार से कहा था कि वह दोपहर तक लौट आएंगे.

जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के.जी. भूटिया ने कहा, ‘पाक्योंग जिले के छोटा सिंगताम निवासी राम चंद्र पौडयाल के लापता होने के मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है.’ उन्होंने बताया कि पाकयोंग पुलिस थाने से एक पुलिस दल पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में उनकी तलाश के लिए भेजा गया है.

लापता पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्यों ने उनका पता लगाने के लिए सभी रिश्तेदारों और मित्रों से संपर्क किया, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. पौडयाल सिक्किम विधानसभा के उपाध्यक्ष और 1970 के दशक में मंत्री भी रहे. उन्होंने सिक्किम कांग्रेस (क्रांतिकारी) और द राइजिंग सन पार्टियों का नेतृत्व किया.