नेत्रहीन दिनेश चौहान ने अपने जन्मदिन पर लगाए 101 पौधे

रामदेवरा

रामदेवरा ज्योति सिन्हा

विगत एक दशक से भी अधिक समय से रामदेवरा के नेत्रहीन दिनेश चौहान ने रामदेवरा सहित आसपास के क्षेत्र को हरा भरा रखने के लिए एक विशेष मुहिम चला रखी है। इसी के तहत अपने जन्मदिन के अवसर पर नेत्रहीन दिनेश चौहान ने रामदेवरा के खेतपाल का थान स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर 11 पौधे लगाए इसके अलावा अन्य विविध स्थान पर अलग-अलग स्थान पर कुल 101 पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश दिया।

दिनेश चौहान बचपन से ही नेत्रहीन है लेकिन पर्यावरण के प्रति उसकी विशेष लगाव है। पिछले एक दशक से भी अधिक समय से अब तक सैकड़ो की तादाद में अलग-अलग स्थान पर वृक्ष लगाकर उनका बड़ा करके हरा भरा कर चुका है। आज जन्मदिन के अवसर पर रामदेवरा सहित आसपास के ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से सार्वजनिक स्थान पर विविध पौधे लगाए वह कई पौधों का वितरण ग्रामीणों को किया गया कि वे भी अपने घर व आसपास के स्थान पर हरे पौधे लगाए पर्यावरण के प्रति इतना लगाव है कि उसकी प्रति माह मिलने वाली मासिक पेंशन का सारा खर्चा पर्यावरण के प्रति ही खर्च कर रहा है।दिनेश चौहान तेजाराम चौहान वार्ड पंच कालूराम भील सहित अन्य महिलाएं व बच्चे भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने हाथों से विविध स्थान पर हरे पौधे लगाकर उनका सुरक्षित रखने का सन्देश दिया। दिनेश चौहान की इस सकारात्मक पहल का रामदेवरा ग्रामीण सहित रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर प्रधान भगवत सिंह तंवर सहित अन्य लोगों ने उसकी हौसला अफजाई की है।