NFL Vacancy: नेशनल कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी की नौकरी, लाखों में है महीने की सैलरी

जॉब

NFL MT Vacancy 2024: नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों भर्ती निकाली है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 02 जुलाई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट careers.nfl.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। Management Trainee के लिए क्या योग्यता चाहिए? चयन कैसे होगा? सभी जानकारी यहां मौजूद हैं।

NFL MT Recruitment 2024: नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 12 जून 2024 से 02 जुलाई 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट careers.nfl.co.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं अभ्यर्थी अपने आवेदन में 04 जुलाई से 05 जुलाई से बीच करेक्शन भी कर सकते हैं। इस भर्ती में अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार पद से संबंधित सभी डिटेल्स जरूर देख लें।

NFL Recruitment 2024 Notification: वैकेंसी की संख्या

एनएफएल की इस भर्ती के जरिए अलग-अलग विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें इलेक्ट्रिकल से लेकर कैमिकल लैब, मैकेनिकल, सिविल, एचआर, फायर एंड सेफ्टी समेत कई विभाग शामिल हैं। किस फील्ड में कितने पद है, इसके बारे में उम्मीदवार नीचे डिटेल में देख सकते हैं।

सैलरी– इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 40000 रुपये से लेकर 140000 रुपये पे स्केल का भुगतान किया जाएगा।

NFL Management Trainee Govt Jobs 2024: जरूरी योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई/बी.टेक/ बीएससी इंजीनियरिंग या रिलेटेड ट्रेड ब्रांच में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। डाउनलोड करें-NFL Management Trainee Official Notification Download PDF

NFL Recruitment 2024 Online Apply Form: ऐसे होगा चयन

एनएफएल की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 मई 2024 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम उम्र में आरक्षित वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों को छूट दी गई है। आवेदन के दौरान सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 700 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। वहीं एसएसी और एसटी उम्मीदवार निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑफलाइन OMR बेस्ड लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।