लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 72 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल के साथ-साथ हरियाणा में एक दिन पहले सीएम की कुर्सी छोड़ने वाले मनोहर लाल खट्टर का नाम शामिल हैं. इससे पहले भाजपा 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.
भाजपा की दूसरी लिस्ट में 11 राज्यों की लोकसभा सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इन राज्यों में दमन दीव, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड शामिल हैं.
भाजपा की पहली लिस्ट 2 मार्च को आई थी। इसमें 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 कैंडिडेट्स के नाम थे। इस तरह अब तक 267 सीटों पर नामों की घोषणा की जा चुकी है।