जुलुस ए मुहम्मदी को लेकर जोधपुर के सभी लाईसेंस धारकों व सभी वर्जिस क्लबों के उस्तादो की एक बैठक आयोजित हुई

Uncategorized

जोधपुर ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति के जिला प्रवक्ता नदीम बक्ष ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति के जिला अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष कि अध्यक्षता में एक बैठक बरकतुल्लाह वर्जिस क्लब बंबा मोहल्ला आयोजित हुई जिसमे जोधपुर मे 16 सितम्बर को निकाले जाने वाले जुलुस ए मुहम्मदी के सफल संचालन करने के लिए जोधपुर के सभी अखाड़ों के उस्तादों व सभी लाईसेंस धारकों व सभी जोधपुर के वर्जिस क्लबों के उस्तादो ने भाग लिया इस बैठक में सभी उस्तादों ने अपने अपने सुझाव रखे व जुलुस ए मुहम्मदी के समय रास्ते मे आने वाली तमाम परेशानियों से अवगत करवाया व सभी सम्बंधित समस्या पर बक्ष ने भरोसा दिलाया व जुलुस ए मुहम्मदी हमेशा कि तरह इस साल भी पुराना राजकीय स्टेडियम ग्राउंड से सुबह 9 बजे रवाना किया जायेगा इस बार भी जुलुस ए मुहम्मदी मे दो पहिया वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा व सभी उस्तादों को जलसा समिति द्वारा एक पहचान आई कार्ड भी जलसा समिति द्वारा दिया जायेगा

बैठक में यह रहे शामिल

उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, नियामत पठान, उस्ताद सलीम शेफी, उस्ताद अ वहीद खान, उस्ताद सुबराती खान अब्बासी, उस्ताद रफिक कुरैशी,मोलाना अफजल, उस्ताद मोहम्मद एहसान, उस्ताद आबिद छिपा, उस्ताद शोएब, उस्ताद फारूक सोलंकी, उस्ताद शफी, उस्ताद शोकत अली, उस्ताद मोहिनुदिन, उस्ताद रशीद लोहार, उस्ताद मुमताज, उस्ताद अजीज बेलीम, उस्ताद सलीम शहजाद, उस्ताद शेर मोहम्मद, उस्ताद रशीद, उस्ताद जाहिद, उस्ताद वसीम अंसारी, उस्ताद जाबिद, समशुदीन चुन्दड़ीघर, उस्ताद इमरान, उस्ताद अयुब अब्बासी,जाकिर हुसैन, उस्ताद शौकत अली, मोहम्मद रईस,मोहम्मद एजाज,साकिर शेख,अ अजीज पठान, उस्ताद भुरा खा, कमरूद्दीन सोलंकी, उस्ताद इकबाल भाटी,मेहबूब भुरा खान,व सभी रईस बक्ष,रशीद मोहम्मद,व सभी जलसा समिति के पदाधिकारि व सदस्य भी शामिल थे