Rajasthan News: आईटी टीम की जांच में खुलासा: अन्नपूर्णा रसोई पर कूपन काटने की प्रक्रिया में सामने आई अनियमितता
Rajasthan News: जोधपुर नगर निगम उत्तर क्षेत्र में संचालित अन्नपूर्णा रसोई पर आईटी टीम की जांच में कूपन काटने की प्रणाली में अनियमितता पाए जाने पर पांच रसोई संचालकों से 804000 की जुर्माना राशि वसूल की गई है। आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि नगर निगम उत्तर की ओर से 20 अन्नपूर्णा रसोई संचालित हो रही है।
लगातार हो रही जांच
अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की क्वालिटी और कूपन काटने की प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर लगातार जांच की जाती है। इस संबंध में आईटी टीम की ओर से सभी अन्नपूर्णा रसोई में कूपन काटने की प्रक्रिया की आकस्मिक जांच की गई, जिसमें पांच जगह अनियमितता मिली। आयुक्त ने सभी अन्नपूर्णा रसोई संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि कूपन काटने की प्रक्रिया एवं भोजन की क्वालिटी में किसी भी प्रकार की अनियमितता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
किस रसोई पर कितना जुर्माना
- कृषि मंडी अन्नपूर्णा रसोई पर 1,16,000 रुपए
- हज हाउस अन्नपूर्णा रसोई पर 2, 88, 000 रुपए
- सिवांची गेट अन्नपूर्णा रसोई पर 2 लाख रुपए
- सूरसागर चौराहा अन्नपूर्णा रसोई पर 01 लाख रुपए
- राजीव गांधी कॉलोनी अन्नपूर्णा रसोई पर 01 लाख रुपए
- कुल जुर्माना राशि- 8,40,000